Ad

Small Farmers

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर से कृषि को बनाएं आसान

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर से कृषि को बनाएं आसान

किसान भाई कृषि के लिए विभिन्न कृषि यंत्रों अथवा उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। कृषि उपकरण खेतीबाड़ी के बहुत सारे कार्यों को कम लागत और कम वक्त में पूरा करने में सहयोग करते हैं। 

खेती के कार्यों को पूरा करने के लिए किसानों को मजदूर और मजदूरी लागत पूरी करने के लिए विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

खेती के कार्यों में कृषि मशीनें भिन्न-भिन्न भूमिका निभाती हैं। इनमें एक पावर टिलर मशीन भी शम्मिलित है, जो खेत की मृदा को तैयार करने, बीज बोने और बुवाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

अगर आप भी खेती के लिए एक शक्तिशाली पावर टिलर मशीन खरीदने की योजना बना रहें हैं, तो आपके लिए ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर काफी बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 की क्या-क्या विशेषताएं हैं ? 

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर में 744 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled, Horizontal, 4 Stroke, Direct Injection, Diesel इंजन दिया गया है, जो 12 एचपी उत्पन्न करता है। 

ये भी पढ़े: कृषि यंत्र: वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर की सम्पूर्ण जानकारी

कंपनी के इस पावर टिलर में Wet, Oil Bath टाइप एयर फिल्टर आता है, जो धूल-मृदा से इंजन को सुरक्षित रखता है। इस ग्रीव्स कॉटन पावर टिलर में आपको 11 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। 

इस पावर टिलर मशीन का समकुल भार 480 किलोग्राम है। आप इस मशीन के साथ 1.2 से 1.5 घंटे तक बगैर किसी रुकावट के कार्य कर सकते हैं। इस पावर टिलर मशीन के इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है। 

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर को 2910 MM लंबाई और 920 MM चौड़ाई के साथ 1200 MM ऊंचाई में तैयार किया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 MM निर्धारित किया गया है।

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 के फीचर्स क्या-क्या हैं ?

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला Combination of ding & Constant Mesh गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। 

यह पावर टिलर काफी शानदार ग्रिप वाले हैंडल के साथ आता है, जिससे घंटो खेत में निरंतर काम करने के बाद भी किसान को कम से कम थकान का अहसास होता है। 

ग्रीव्स कॉटन के इस पावर टिलर के साथ आप 600 MM चौड़ाई और 150 MM गहराई तक जुताई कर सकते हैं। इस पावर टिलर में आपको Hand Operated ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। 

ये भी पढ़े: क्या होता है पावर वीडर? जानिए भारत के टॉप 5 पावर वीडर

कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में 6-12, (6-Ply Rating) टायर दिए है, जो हर तरह के मौसम में काम कर सकते हैं।

ग्रीव्स कॉटन एसटी960 की कितनी कीमत है ?

भारत में ग्रीव्स कॉटन एसटी960 पावर टिलर की कीमत 1.72 लाख से 2.25 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस पावर टिलर के साथ आप जुताई, पोखर बनाना, बुवाई, निराई, सिंचाई, छिड़काव और ढुलाई जैसे कार्यों को कर सकते हैं।

किसान उत्पादक संगठन (FPO) क्या है और स्वयं का FPO बनाने की क्या प्रक्रिया है?

किसान उत्पादक संगठन (FPO) क्या है और स्वयं का FPO बनाने की क्या प्रक्रिया है?

किसान उत्पादक संगठन (FPO) किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है। इसकी सहायता से वह अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मिनटों में समाधान कर लेते हैं। 

यदि आप भी अपना स्वयं का एक FPO (Farmer Producer Organization) बनाना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी और जानकारी पूर्ण साबित होगा।

किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त और सुदृण बनाने के लिए FPO सबसे अच्छा साधन माना जाता है। एफपीओ की फुल फॉर्म किसान उत्पादक संगठन है। दरअसल, एफपीओ के जरिए से किसान भाइयों को कृषि यंत्रों से लेकर खाद-बीज और अन्य बहुत सारी चीजें सस्ती दरों पर मिलती हैं। 

आज के वक्त में छोटे और सीमांत श्रेणी के किसान संगठन से जुड़कर कार्य करना पड़ता है। यदि आप भी FPO से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने जनपद के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क साध सकते हैं।

साथ ही, यदि आप भी अपना स्वयं का एक FPO (Farmer Producer Organization) बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा परिश्रम या भाग दौड़ की आवश्यकता नहीं होती है। केवल कुछ ही अहम बातों का ध्यान रखना होता है। 

FPO क्या होता है ?

किसान उत्पादक संगठन यानी FPO किसानों द्वारा बनाया गया एक स्वयं सहायता समूह होता है। एफपीओ लघु एवं सीमांत किसानों का एक समूह है इससे जुड़े किसानों को अपनी उपज के लिये बाजार मिलने के साथ-साथ खेत में लगने वाले खाद, बीज, दवाइयां और कृषि यंत्र भी सस्ती दरों पर मिलते हैं। 

FPO के माध्यम से किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिलता है। इसमें कोई बिचौलिया नहीं होते हैं। यदि देखा जाए तो FPO का मुख्य उद्देश्य किसानों का हर संभव सहयोग करना होता है।

FPO बनाने के लिए आवश्यक कागजात

FPO बनाने के लिए किसान के पास नीचे दिए गए आवश्यक कागजात अवश्य होने चाहिए। जैसे कि- आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आदि। 

किसान भाई इस तरह बनाएं FPO 

किसान उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organization) बनाने के लिए सर्व प्रथम कृषकों का एक समूह बनाना होगा। इस समूह में कम से कम 11 सदस्य होने चाहिए। इसके बाद आपको एक नाम सोचकर कंपनी एक्ट के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा। 

ये भी पढ़ें: ई मंडी के माध्यम से गांवों में होगी फसलों की खरीद

ध्यान रहे कि किसान उत्पादक संगठन के सभी सदस्यों का किसान होना और भारत की नागरिकता का होना अनिवार्य है। आप चाहें तो एफपीओ बनाने के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) लघु कृषक कृषि व्यापार संघ (Small Farmers’ Agri-Business Consortium) एवं राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) से भी संपर्क साध सकते हैं।